वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय | Vaishali Takkar biography in Hindi

Vaishali Takkar
Vaishali Takkar

वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,मृत्यु ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Vaishali Takkar
 Biography in Hindi ) Birth ,Death,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

वैशाली ठक्कर एक भारतीय अभिनेत्री थी। उन्हें मुख्य रूप से टेलीविजन सीरियल जैसे – ये रिश्ता क्या कहलाता है ,ससुराल सिमर , सुपर सिस्टर्स ,विष या अमृत, मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था।

वैशाली ठक्कर
Vaishali Takkar

वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय

पूरा नामवैशाली ठक्कर
नाम ( Nick Name )विशु
जन्म15 जुलाई 1992
मृत्यु15 अक्टूबर 2022
मृत्यु का स्थानइंदौर
मृत्यु का कारणसुसाइड
आयु30 Yesrs ( 2022 )
जन्म स्थानइंदौर
स्कूलज्ञात नहीं
कॉलेजदेवी अहिल्या विश्वविद्यालय
शिक्षास्नातक
पेशाअभिनेत्री ,मॉडल
गृहनगरइंदौर
धर्महिन्दू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

वैशाली ठक्कर का जन्म और परिवार (Vaishali Takkar AND FAMILY)

वैशाली ठक्कर का जन्म 15 जुलाई 1992 को उज्जैन, मध्य प्रदेश के एक हिन्दू परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम एच.बी. टक्कर और माँ का नाम अन्नू टक्कर है। वैशाली के जन्म के बाद इनका परिवार इंदौर आ गया। इनके भाई का नाम नीरज टक्कर है।

वैशाली ठक्कर की शिक्षा (Vaishali Takkar EDUCATION )

वैशाली ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल के की और इसके बाद उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय , इंदौर से अपनी स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

वैशाली टक्कर का करियर ( Vaishali Takkar CAREER )

वैशाली ने साल 2015 में टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने संजना सिंह की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल से उन्हों बहुत प्रसिद्धी मिली

इसके बाद उन्होंने साल 2016 में भक्ति की भक्ति में शक्ति सीरियल में श्रद्धा और ये वादा रहा में सिमरन और ये है आशिकी सीरियल में वृंदा की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में अभिनय किया।

साल 2019-20 में मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा उर्फ़ मानसी की भूमिका निभाई।
इसके बाद हाल्हि में साल 2021 -22 में रक्षाबंधन टीवी सीरियल में कनक शिवराज प्रताप सिंह ठाकुर (सिंहसाल)
की भूमिका निभाई थी।इसके आलावा ये कई फिल्म में भी अभिनय कर चुकी है।

Vaishali Takkar BODY STATUS

लम्बाईसेंटीमीटर में-160 सेंटीमीटर
मीटर में-1.60 मीटर
फीट इंच- 5′ 3”
वजनकिलोग्राम में-55 किलो
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

वैशाली ठक्कर आत्महत्या ( Vaishali Takkar suicide )

15 अक्टूबर 2022 को वैशाली ठक्कर ने मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पिता को 16 अक्टूबर 2022 को इस दुर्घटना की जानकारी मिली। वैशाली के बेडरूम से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमे उन्होंने लिखा था की उसके पूर्व प्रेमी ने परेशान किया था।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर वैशाली टक्कर ( Vaishali Takkar ON SOCIAL MEDIA )

social Mediasocial Media Id
InstagramVaishali Takkar
TwitterVaishali Takkar
FacebookVaishali Takkar

वैशाली ठक्कर के बारे में कुछ तथ्य ( FACTS ABOUT Vaishali Takkar )

  • वैशाली की पसंदीदा फिल्म हम दिल दे चुके सनम थी।
  • वैशाली को एक्टिंग बचपन से ही पसंद थी। जब वह छोटी थी। तब वो फिल्म देखती थी और फिर अपनी माँ की साड़ी पहनकर कर एक्टिंग करती थी।
  • वैशाली मूल रूप से उज्जैन,महिदपुर की रहने वाली हैं।
  • वैशाली को साल 2017 बेस्ट नेगटिव. की भूमिका निभाने के लिए कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स से नवाजा गया था।
  • उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी।





About chandan Sharma 155 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*