शिवलीका ओबेरॉय का जीवन परिचय | Shivaleeka oberoi biography in hindi

शिवलीका ओबेरॉय का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Shivaleeka oberoi Biography in Hindi ) Birth ,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

शिवलीका ओबेरॉय एक बॉलीवुड भारतीय अभिनेत्री , मॉडल व असिस्टेंट डायरेक्टर है। इन्होंने साल 2019 में “ये साली आशिकी” मूवी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा ये बॉलीवुड मूवी “किक” और “हाउसफुल 3” में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुकी है।

शिवलीका ओबेरॉय
Shivaleeka oberoi

शिवलीका ओबेरॉय का जीवन परिचय | Shivaleeka oberoi biography in hindi

शिवलीका ओबेरॉय जन्म और परिवार (shivaleeka oberoi born and family)

शिवलीका ओबेरॉय का जन्म 24 जुलाई 1995 मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम सुमिर ओबेरॉय है जोकि पेशे से एक व्यापारी हैं। और इनकी माँ का नाम सरीना ओबेरॉय, है। जो एक गृहिणी है। इनके दादा जी का नाम महावीर ओबेरॉय है। इनके दादा जी का निधन हो चूका है । इनके दादा जी एक फिल्म निर्माता थे। जिन्होंने साल 1967 में बॉलीवुड फिल्म शीबा और हरक्यूलिस का निर्माण किया था।इनकी एक बहन भी है। जिसका नाम सृष्टि ओबेरॉय है।

शिक्षा (Education )

इन्होंने अपनी प्राम्भिक शिक्षा आर्य विद्या मंदिर स्कूल और जमनाबाई नरसी स्कूल मुंबई से की है। इनके बाद इन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अंग्रेजी और मनोविज्ञान स्नातक किया है ।इसके अलावा जब ये अपना ग्रेजुएशन कर रही थी तब इन्होंने अनुपम खेर के एक्टर रेडीज एक्टिंग इंस्टीट्यूट से 3 महीने का डिप्लोमा कोर्स पूरा किया।

शिवलीका ओबेरॉय का करियर ( Shivaleeka oberoi career )

शिवलीका ने एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इन्होंने बॉलीवुड मूवी किक और हॉउसफुल 3 में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है।

शिवलीका ने बॉलीवुड में साल 2019 में “ये साली आशिकी” फिल्म में अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इन्होंने इस फिल्म में Mitee Deora की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में इन्होंने वर्धन पुरी, अमरीश पुरी के पोते के साथ अभिनय किया। इस फिल्म के निर्देशक चेराग रूपारेली थे। इस फिल्म का निर्माण पेन इंडिया लिमिटेड और अमरीश पुरी फिल्म्स ने किया था। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹ 0.76 cr. रहा। और ये एक सफल फिल्म रही।

इसके बाद साल 2020 में “खुदा हाफिज” फिल्म में इन्होंने नरगिस की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में इन्होंने भारती अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक फारुक कबीर थे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता समीर चौधरी है। जो अपनी अपहृत पत्नी नरगिस को देह व्यापारियों से छुड़ाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ता है।

शिवलीका ओबेरॉय
शिवलीका ओबेरॉय

ये हाल्हि में साल 2022 में फिल्म “खुदा हाफिज: अध्याय 2 – अग्नि परीक्षा” में भी नजर आई है। इस फिल्म में इन्होंने नरगिस चौधरी की भूमिका निभाई है। ये फिल्म 8 July 2022 को भारत में रिलीज़ हो गई है । इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹ 11.16 Cr रहा।

इसके अलावा इनको साल 2021 में Saiyyonee सॉन्ग एल्बम के लिए चुना गया था। ये उनका पहला सॉन्ग एल्बम था। इस सॉन्ग पर अभी तक 14 मिलियन व्यूज आ चुके है।
फिर उसी साल 25 Mar 2022 में इनको Rehna Tere Paas सॉन्ग के लिए चुना गया। इस सॉन्ग में इन्होंने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई है।

Shivaleeka oberoi Personal detail

पूरा नामशिवलीका ओबेरॉय
नाम ( Nick Name )शिवलीका
जन्म24 जुलाई 1995
आयु27 years (2022 )
जन्म स्थानमुंबई ,महाराष्ट्र,भारत
राशिकुंभ
स्कूलआर्य विद्या मंदिर स्कूल
और जमनाबाई नरसी स्कूल ,मुंबई (भारत)
कॉलेजमुंबई विश्वविद्यालय से अंग्रेजी और मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन
पेशाअभिनेत्री
गृहनगरमुंबई
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पहली फिल्मये साली आशिकी ( 2019 )

शिवलीका ओबेरॉय परिवार ( Shivaleeka oberoi Family )

( Photo Credit – Shivaleeka oberoi Instagram)
पिता का नामसुमिर ओबेरॉय
माँ का नामसरीना ओबेरॉय
दादा जी का नाममहावीर ओबेरॉय
बहन का नामसृष्टि ओबेरॉय

Shivaleeka oberoi On Social Media

Social MediaSocial Media Id
InstagramShivaleeka oberoi
TwitterShivaleeka oberoi
FacebookShivaleeka oberoi

Shivaleeka oberoi Body Status

लम्बाईसेंटीमीटर में- 163 सेंटीमीटर
मीटर में- 1.63 मीटर
फीट इंच- 5′ 4”
वजनकिलोग्राम में- 50 किलोग्राम
पाउंड में- 121 पाउंड
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Shivaleeka oberoi Net Worth And Monthly Income

नेट वर्थ₹ 15 crores in INR
मासिक आय₹ 60 Lakhs – 1.5 Crores per film
आया का स्रोतअभिनेत्री ,मॉडल ,असिस्टेंट डायरेक्टर

Shivaleeka oberoi Like and dislike

पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार ,सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकरीना कपूर
पसंदीदा डेस्टिनेशनबैंकॉक,गोवा
पसंदीदा खानासिनेमन रोल
शौकयात्रा करना , फोटोग्राफी करना
पसंदीदा सिंगरअरिजीत सिंह
पसंदीदा रंगपिंक , नीला ,काला
पसंदीदा फिल्मटाइटैनिक

Shivaleeka oberoi Films

सालफिल्म का नामकिरदार का नाम
2019ये साली आशिकी Mitee Deora
2020खुदा हाफिजनरगिस चौधरी
2022खुदा हाफिज: अध्याय 2 – अग्नि परीक्षा नरगिस चौधरी

Shivaleeka oberoi Songs

सालसॉन्ग का नाम
2021Saiyyonee
2021Soulmate
2022Choti Choti Galtiyan
2022Rehna Tere Paas

शिवलीका ओबेरॉय के बारे में कुछ तथ्य ( Facts About Shivaleeka oberoi )

  • शिवलीका के दादा जी महावीर ओबेरॉय “शीबा और हरक्यूलिस” के निर्माता थे।
  • शिवलीका अभिनेता- करमपाल राजपाल के साथ रिश्ते में हैं।
शिवलीका ओबेरॉय
शिवलीका ओबेरॉय
  • शिवलीका ओबेरॉय “किक” और “हाउसफुल 3” मूवी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी है।
  • इनको कुत्तो से बहुत लगाव है। इनके घर में 3 -4 पालतू कुत्ते है।
शिवलीका ओबेरॉय
शिवलीका ओबेरॉय
  • इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन फॉलोवर्स है।
  • इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ये साली आशिकी थी।
यह भी पढ़े Actress Harshita gaur के बारे में यहाँ पढ़े




Leave a Comment