ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi

ऋषि सुनक का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Rishi Sunak
Biography in Hindi ) Birth ,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता हैं। वर्तमान में इनकी उम्र 42 वर्ष है। इन्होंने साल 2020 में यूनाइटेड किंगडम में राजकोष के चांसलर के रूप में काम किया है। इससे पहले जुलाई 2019 में कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव रहे। और 7 मई 2015 से अबतक रिचमंड (यॉर्क) के लिए सांसद है।

और हाल्हि में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस के बीच मुकाबला हुआ।

और इस चुनाव में लिज ट्रस को 81,326 वोट मिले और ऋषि सुनक को 60, 399 वोट मिले। और लिज ट्रस ने चुनाव में जीत हासिल की और 6 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री का पद पर अपना कार्यभाल संभाला। और देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया।

ऋषि सुनक
Rishi Sunak

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi

ऋषि सुनक का जन्म और परिवार (Rishi Sunak born and family)

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथेम्प्टन, यूनाइटेड किंगडम में एक भारतीय पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम यशवीर सुनक है जोकि पेशे से एक सामान्य चिकित्सक है। और इनकी माँ उषा पेशे से एक फार्मासिस्ट थी। जोकि तंजानिया की रहने वाली है। इनके दादा-दादी का जन्म पंजाब ,भारत में हुआ था। साल 1960 में ये अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन ( यूनाइटेड किंगडम ) चले गए।

उनकी एक बहन और एक भाई है। इनके भाई का नाम संजय है जोकि पेशे से एक मनोविज्ञान डॉक्टर हैं। इन्होंने साल 1999 में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में स्नातक के रूप में दाखिला लिया और फिर लंदन विश्वविद्यालय के बर्कबेक में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इसके बाद इनके भाई ने किंग्स कॉलेज लंदन में, उन्होंने नैदानिक ​​मनोविज्ञान में सरे विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की पढ़ाई से पहले फोरेंसिक मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन किया। इनकी बहन का नाम राखी है। जोकि 37 वर्ष की है और आपात स्थिति में शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक कोष में रणनीति और योजना के प्रमुख के रूप में न्यूयॉर्क में काम करती हैं।

शिक्षा (Education )

ऋषि ने अपनी स्कूली शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से की। इसके बाद उन्होंने लिंकन कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया।इसके बाद साल 2006 में उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की |

Rishi Sunak Personal detail

पूरा नामऋषि सुनक
नाम ( Nick Name )Dishy Rishi
जन्म12 मई 1980
आयु42 years ( 2022 )
जन्म स्थानसाउथेम्प्टन, यूनाइटेड किंगडम
स्कूलविनचेस्टर कॉलेज
कॉलेजलिंकन कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड
शिक्षास्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए
राशिवृषभ
पेशाराजनीतिज्ञ ,व्यापारिक व्यक्ति
गृहनगरसाउथेम्प्टन, यूनाइटेड किंगडम
धर्महिन्दू
नागरिकताब्रिटिश
वैवाहिक स्थितिविवाहित
जातिब्राह्मण
राजनितिक पार्टीकंजर्वेटिव पार्टी
पत्नी का नामअक्षता मूर्ति

Rishi Sunak Carieer

ऋषि को साल 2014 में कंजर्वेटिव पार्टी ने उन्हें उत्तरी यॉर्कशायर का एक निर्वाचन क्षेत्र रिचमंड (यॉर्क) की सीट को चलाने के लिए चुना गया। जिसे विलियम हेग ने उस चुनाव से पहले के वर्षों में आयोजित किया था।इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने इस सीट पर अपना लगातार कब्जा किया।उन्होंने UK के बीएमई समुदायों के ऊपर पॉलिसी एक्सचेंज की ब्लैक एंड माइनॉरिटी एथनिक रिसर्च यूनिट के प्रमुख के रूप में एक अध्ययन भी लिखा।इसके बाद साल 2015 में उन्होंने रिचमंड के लिए चुनाव में जीत हासिल की और तीन साल तक कृषि, खाद्य ,और ग्रामीण मामलों की प्रवर समिति की सेवा की।

साल 2016 में वो यूरोपीय संघ पर जनमत संग्रह के पक्ष में थे। उन्होंने सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडीज पर एक पेपर भी लिखा। उस पेपर में उन्होंने ब्रेक्सिट के बाद मुक्त बंदरगाहों को विकसित करने का ज़िक्र किया था।

2017 के आम चुनाव में ऋषि को रिचमंड (यॉर्क) के संसद सदस्य के रूप में फिर से चुनाव में जीत हासिल की। और जनवरी 2018 और जुलाई 2019 के बीच, उन्होंने राज्य के संसदीय अवर सचिव का पद संभाला।
इसके बाद 24 जुलाई 2019 में कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में उनको वर्तमान प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव के रूप में चुना गया था।

इसके बाद जब राजकोष के पूर्व चांसलर, साजिद जाविद में अपने पद से इस्तीफा दिया तो 13 फरवरी 2020 से 5 जुलाई 2022 तक उनको राजकोष का चांसलर के पद पर नियुक्त किया गया था।

ऋषि और अक्षता मूर्ति की शादी ( Akshata Murthy and Rishi Marriage )

ऋषि सुनक
Rishi Sunak

सुनक और अक्षता मूर्ति दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान मिले थे।दोनों ने अगस्त 2009 में विवाह कर लिया।अक्षता मूर्ति भारतीय अरबपति, नारायण मूर्ति की बेटी है। जो इंफोसिस कंपनी के संस्थापक, एन. आर है।

Rishi Sunak Family

ऋषि सुनक
Rishi Sunak Family
माँ का नामउषा सुनक
पिता का नामयशवीर सुनक
पत्नी का नामअक्षता मूर्ति
भाई का नामसंजय सुनक
बहन का नामराखी सुनक
बेटियो के नामकृष्णा सुनक ,अनुष्का सुनक

Rishi Sunak Net Worth

द संडे टाइम्‍स न्यूज़ पेपर के अनुसार ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास लगभग £730 मिलियन की संपत्ति है।

car collectioncar price
Jaguar XJ$86,500
Land Rover Discovery$60,000
Volkswagen Golf Mk6 GTI$29,000

Rishi Sunak Body Status

ऋषि सुनक
Rishi Sunak
लम्बाईसेंटीमीटर में-170 सेंटीमीटर
मीटर में-1.70 मीटर
फीट इंच- 5′7”
वजनकिलोग्राम में-70 किलो
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Rishi Sunak On Social Media

Social MediaSocial Media Id
InstagramRishi Sunak
TwitterRishi Sunak
FacebookRishi Sunak

ऋषि सुनक के बारे में कुछ तथ्य ( Facts About Rishi Sunak)

  • ऋषि का जन्म एक हिन्दू परिवार हुआ था। साल 1960 में ये अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन ( यूनाइटेड किंगडम ) चले गए।
  • ऋषि सुनक राजनेता होने के साथ – साथ भारतीय प्रचलित व्यवसायी नारायण मूर्ति के दामाद भी है।
  • ऋषि ने एक इंटरव्यू में बोला की वो कोका-कोला के दीवाने हैं।
  • ऋषि का खेल को लेकर बहुत उत्साही है। उनका पसंदीदा फुटबॉल क्लब साउथेम्प्टन फुटबॉल क्लब” है।
  • ऋषि सुनक ने 5 जुलाई 2022 को, अपने सोशल मीडिया में राजकोष के चांसलर (वित्त मंत्री) का अपना त्याग पत्र शेयर किया था।
( Photo Credit – Rishi Sunak Instagram)
  • ऋषि एक हिन्दू है। और साल 2017 में हाउस ऑफ कॉमन्स में उन्होंने भगवद गीता पर शपथ ली थी।
  • ऋषि ने साल 2010 में एक बड़ी निवेश फर्म “थेलेम पार्टनर्स” की सह-स्थापना की थी।
  • ऋषि सुनक ने राजनीति में प्रवेश करने से पहले, एक सफल बिजनेस मैन थे।
  • कंजर्वेटिव पार्टी में शामिल होने से पहले ऋषि अपने चुनाव अभियानों को लेकर एक स्वेच्छा से काम करते थे।

FAQ:


Q : ऋषि सुनक कौन है ?

Ans-ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता हैं।

Q : ऋषि सुनक का जन्म कब हुआ था ?

Ans-12 मई 1980

Q :ऋषि सुनक की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans-अक्षता मूर्ति

Q :ऋषि सुनक की कुय सम्पत्ति कितनी है ?

Ans-£730 मिलियन

ये भी पढ़ें




Leave a Comment