मीरा जैसमिन का जीवन परिचय | Meera jasmine biography in hindi

Meera jasmine
Meera jasmine

मीरा जैसमिन का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Meera jasmine
Biography in Hindi ) Birth ,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

मीरा जैसमिन एक भारतीय अभिनेत्री हैं। जिनको मुख्य रूप से मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मो में काम करने के लिये जाना जाता है। उन्होंने साल 2001 में मलयालम फिल्म सूत्रधरन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने शिवानी की भूमिका निभाई थी।

मीरा जैसमिन
Meera jasmine

मीरा जैसमिन का जीवन परिचय

पूरा नाममीरा जैसमिन
नाम ( Nick Name ) जैसमिन मैरी जोसेफ
जन्म15 फरवरी 1982
आयु40 years ( 2022 )
जन्म स्थानकुट्टापुझा, तिरुवल्ला, केरल, भारत
स्कूलबाला विहार, कुट्टापुझा
थिनवाला मार्थोमा आवासीय विद्यालय, कुट्टापुझा, तिरुवल्ला
कॉलेजअसेम्प्शन कॉलेज, चंगनास्सेरी, केरल
शिक्षाबैचलर ऑफ साइंस (जूलॉजी में बीएससी) की डिग्री
राशिकुंभ
पेशाअभिनेत्री
गृहनगरकुट्टापुझा, तिरुवल्ला, केरल, भारत
धर्मईसाई
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित

मीरा जैसमिन का जन्म और परिवार (Meera jasmine AND FAMILY)

मीरा जैसमिन का जन्म 15 फरवरी 1982 को कुट्टापुझा, तिरुवल्ला, केरल, भारत के एक क्रिस्टीयन परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जोसेफ फिलिप है। और माँ का नाम अलेयम्मा है। जोकि एक गृहिणी है। इनकी दो बहने और एक भाई है भाई का नाम जॉर्ज जोसेफ जो एक असिस्टेंट सिनेमेटोग्राफर हैं।वही इनकी बहने जीबी सारा जोसेफ और जेनी सुसान जोसेफ है। जोकि पेशे से अभिनेत्री है।

मीरा जैसमिन की शिक्षा (Meera jasmine EDUCATION )

मीरा ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा बाला विहार, कुट्टापुझा, थिनवाला मार्थोमा आवासीय विद्यालय, कुट्टापुझा, तिरुवल्ला से पूरी की और असेम्प्शन कॉलेज, चंगनास्सेरी, केरल से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की और बैचलर ऑफ साइंस (जूलॉजी में बीएससी) की डिग्री प्राप्त की है।

मीरा जैसमिन फिल्म करियर ( Meera jasmine FILM CAREER )

मीरा ने साल 2001 में मलयालम फिल्म सूत्रधरन से अपने करियर की शुरुआत की थी।

साल 2002 में उन्होंने तमिल फिल्म रन और बाला फिल्म में अभिनय किया।

इसके बाद मीरा ने जूट ,पुधिया गीतै,आयुथा एज़ुथु,मौर्य,अचुविंटे अम्मा,अरासु,मिन्नामिन्निकुट्टम जैसी कई 45 से अधिक मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मो में अभिनय किया।

इसके बाद साल 2015 में इथिनुमपुरम फिल्म में रुक्मणी की भूमिका निभाई। इस फिल्म के निर्देशक मनोज अलुनकाली है।

साल 2016 में पाथु कल्पनाकाली फिल्म में शाज़िया अकबर की भूमिका निभाई ये एक मलयालम फिल्म थी। मीरा ने हाल्हि साल 2022 में मलयालम फिल्म Makal में Juliet की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के निर्देशक सत्यन अंतिकाड़ी है फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज़ हो चुकी है।

मीरा जैसमिन का परिवार ( Meera jasmine FAMILY )

पिता का नामजोसेफ फिलिप
माँ का नामअलेयम्मा
बहन का नाम जीबी सारा जोसेफ/जेनी सुसान जोसेफ
भाई का नामजॉर्ज जोसेफ
पति का नामअनिल जॉन टाइटस

Meera jasmine BODY STATUS

मीरा जैसमिन
लम्बाईसेंटीमीटर में-160 सेंटीमीटर
मीटर में-1.60 मीटर
फीट इंच- 5′ 3”
वजनकिलोग्राम में-53 किलो
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

सोशल मीडिया पर मीरा जैसमिन ( Meera jasmine ON SOCIAL MEDIA )

social Mediasocial Media Id
InstagramMeera jasmine
TwitterMeera jasmine
FacebookMeera jasmine



About chandan Sharma 155 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*