जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography in Hindi

जया किशोरी

जया किशोरी का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Jaya Kishori Biography In Hindi ) ,Birth,Age ,Rashi ,Weight ,Height, Career, State, Name ,Family, Religion ,Citizenship ,Net Worth

जाया किशोरी भारत की एक जानी-मानी कथावाचक और भजन गायिका है। उन्होंने बड़ी कम उम्र में ही लोकप्रियता हासिल की है। और आज उनकी कथा लाखों लोग सुन्ना पसंद करते है। इसके अलावा उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भारत में यूथ आइकॉन के रूप में अपना स्थान बनाया है। और आज लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया में देकते है।

जया किशोरी

जया किशोरी का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name)जया शर्मा
नाम ( Nick Name )‘किशोरी जी’, ‘आधुनिक युग की मीरा’
प्रसिद्ध (Famous For )उनकी प्रेरक बातें और भजन
जन्म (Date Of Birth)13 जुलाई 1995
आयु ( Age )27 साल ( 2022 )
जन्म स्थान ( Birth Place )कोलकाता, पश्चिम बंगाल , भारत
स्कूल ( School )महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता , भारत
कॉलेज ( College )श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता, भारत
शिक्षा (Education )बैचलर ऑफ कॉमर्स
राशि (Zodiac Sign)कर्क
पेशा (Occupation)संगीत कलाकार, आध्यात्मिक वक्ता
गृहनगर (Hometown)कोलकाता, पश्चिम बंगाल , भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

जया किशोरी का जन्म एवं शुरूआती जीवन ( Birth And Early Life )

जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा
और माँ का नाम सोनिया शर्मा है। उनकी एक छोटी बहन भी है। जिसका नाम चेतना शर्मा है। उनका असली नाम जया शर्मा है। उन्हें किशोरी की उपाधि गुरु पंडित गोविंदराम जी मिश्र द्वारा दी गई थी। भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और श्रद्धा के विचार को देखते हुए उन्हें ये उपाधि दी गई थी।जया को बचपन से ही भजन गाना अच्छा लगता था। उन्होंने अपने दादा – दादी से भजन गाना सीखा था।

जया किशोरी की शिक्षा ( Jaya Kishori Education )

उन्होंने अपनी प्राम्भिक शिक्षा महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता , भारत से की इसके बाद उन्होंने श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता से अपनी बैचलर ऑफ कॉमर्स ( B.com ) स्नातक की शिक्षा पूरी की। जब वह 12वीं कक्षा में थी तब उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा कंठस्थ कर ली थी। और इसके साथ वह भजन गीता का पाठ करती थीं।
एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने ये बताया की उन्हें पढ़ना-लिखना है।

जया किशोरी का परिवार ( Family )

पिता का नाम (Father Name)शिव शंकर शर्मा
माँ का नाम (Mother Name)सोनिया शर्मा
बहन का नाम ( Sister Name )चेतना शर्मा ( छोटी बहन )

जया किशोरी का करियर ( Career )

जया किशोरी में महज 7 साल की उम्र में पहली बार बसंत महोत्सव , कोलकाता में आयोजित सत्संग में एक गीत गया था जब जया 10 साल की थी तब उन्होंने “सुंदरकांड” जिसके जनता ने बहुत पसंद किया। जिसके चलते उन्होंने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

जया के दादा-दादी उन्हें उनके आध्यात्मिक विकास को प्रभावित किया और उन्हें कई भजन सिखाए और श्री कृष्ण की कहानियाँ भी सुनाई।

उन्होंने 20 से अधिक एल्बम सॉन्ग में अपनी आवाज दी है। उनमे से उनके कुछ एल्बम जैसे – ‘सुंदरकांड,’ ‘श्याम थारो खाटू प्यारो,’ ‘शिव स्तोत्र,”हिट्स ऑफ जयकिशोरी।”मेरे कान्हा की,’ और ‘दिवानी में श्याम की,’ है।

जया को मुख्य रूप से उनके 7-दिवसीय ‘कथा श्रीमद्भगवत’ और 3-दिवसीय ‘कथा नानी बाई रो मायरो’ आध्यात्मिक प्रवचनों के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस तरह के लगभग 350 से अधिक प्रवचन आयोजित किए हैं।

जया किशोरी क्यों करेगी कोलकाता में शादी

एक इंटरव्यू में उन्होंने बोला की मैं अपने माता – पिता से दूर नहीं रहना चाहती हूँ। उन्होंने बोला कि शादी के बाद लड़की को ससुराल ससुराल में रहना पड़ता है। इसलिए मैं कोलकाता के किसी व्यकति से विवाह करुँगी जिससे मैं कोलकाता में ही रहकर अपने माता-पिता की देखभाल कर सकु।

जया किशोरी के बारे में कुछ तथ्य ( Facts About Jaya Kishori )

  • उन्हें संगीत सुनना और हारमोनियम बजाना बहुत पसद है।
  • उन्हें सत्संगों में कई भक्ति चैनलों में दिखाया गया है।
  • 19 सितंबर 2018 उन्होंने “जया किशोरी जी आधिकारिक ऐप” नामक एक Android और iOS ऐप लॉन्च किया था। ऐप में उनके कई भजन और कथा सहित उनके आध्यात्मिक सत्र शामिल हैं।
  • उन्हें योग करना पसंद है , और वह इसका खुलकर प्रचार भी करती है।
  • उन्हें एक कार्यक्रम में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। साल 2018 में जया की श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक निमंत्रण देने वाले संजय शुक्ला व अंजलि शुक्ला ने घर-घर जाकर महिलाओं को 1,11,000 साड़ियां भेंट की, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
  • उन्हें उनके काम के लिए भारतीय छत्र संसद द्वारा ‘आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। जो कि उन्हें आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत द्वारा प्रस्तुत किया भेट किया गया था।
ये भी पढ़े ?

FAQ

Q – जया किशोरी कौन है ?

Ans – जाया किशोरी भारत की एक जानी-मानी कथावाचक और भजन गायिका है।

Q – जया किशोरी को ” किशोरी ” की उपाधि किसने दी ?

Ans – गुरु पंडित गोविंदराम जी मिश्र

Q – जया किशोरी जन्म कब हुआ था ?

Ans – 13 जुलाई 1995

Q – जया किशोरी का असली नाम क्या है ?

Ans – जया शर्मा

About chandan Sharma 152 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*