हर्षिता गौर का जीवन परिचय | Harshita gaur biography in hindi

हर्षिता गौर
Harshita gaur

हर्षिता गौर का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Harshita gaur Biography in Hindi ) Birth ,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

हर्षिता गौर एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री,मॉडल व प्रशिक्षित कथक नर्तकी भी है। इन्होंने साल 2018 में मिर्जापुर वेब सीरीज से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कि थी। इसके अलावा इन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया है। जैसे -डाबर वाटिका हेयर ऑयल, गार्नियर लाइट क्रीम और सनसिल्क इत्यादि।

हर्षिता गौर
Harshita gaur

हर्षिता गौर का जीवन परिचय | Harshita gaur biography in hindi

हर्षिता गौर का जन्म और परिवार (Harshita gaur born and family)

हर्षिता गौर का जन्म 12 अक्टूबर 1992 को नई दिल्ली , भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम चन्द्र शेखर गौर है। जोकि पेशे से एक डॉक्टर है। इनकी माँ का नाम मीना गौर जो एक गृहिणी है। इनकी एक बहन और एक भाई है। बहन का नाम रितिका गौर और भाई का नाम रिज़ुल गौर है। हर्षिता एक अच्छी कथक नर्तकी है। और कई स्टेज शो में भाग भी ले चुकी है। इसके अलावा इन्होंने साल 2013 में “साड्डा हक़” टीवी सीरियल में भी काम किया था।

शिक्षा (Education )

इन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से ग्रेजुएशन किया। हर्षिता के पास बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस की डिग्री है।

हर्षिता गौर का करियर ( Harshita gaur career )

इन्होंने साल 2013 में टीवी सीरियल शो “सद्दा हक” से अपने करियर की शुरुआत कि थी। इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2018 में “मिर्जापुर” वेबसीरीज से की इस सीरीज में इन्होंने डिंपी पंडित की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक करन अंशुमन ,गुरमीत सिंह मिहिर देसाई है।

हर्षिता गौर
हर्षिता गौर

साल 2017 में इन्होंने “ब्लैक कॉफ़ी” वेब सीरीज़ में हेमल के रूप में अभिनय किया।

इन्होंने साल 2019 में “सेक्रेड गेम्स 2” वेब सीरीज में मैरी मस्कारेनास की भूमिका निभाई है । इस सीरीज में इन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया है ।

2019 में हर्षिता ने “पंच बीट “वेब सीरीज में प्रियांक शर्मा के साथ अभिनय किया। इस वेब सीरीज की कहानी स्कूली जीवन के बारे में है। इसमें उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी के रूप में एक नर्तकी की भूमिका निभाई है।हर्षिता की पंच बीट वेब सीरीज साल 2019 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है।

इसके अलावा इन्होंने साल 2019 में ही “फलकनुमा दास” नमक फिल्म में सखी की भूमिका निभाई थी। जोकि एक तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है।
उसी साल 2019 इन्होंने बॉलीवुड फिल्म “कनपुरिये ” में बुलबुल तिवारी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में इन्होने अपारशक्ति खुराना और दिव्येंदु शर्मा के साथ मुख्य अभिनेत्री भूमिका निभाई हैं।

Harshita gaur Personal detail

पूरा नामहर्षिता गौर
नाम ( Nick Name )हर्षिता
जन्म12 अक्टूबर 1992
आयु29 years ( 2022 )
जन्म स्थाननई दिल्ली ,भारत
राशितुला
स्कूलज्ञात नहीं है।
कॉलेज/शिक्षाएमिटी यूनिवर्सिटी,नोएडा / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशंस स्नातक
पेशाअभिनेत्री
गृहनगरनई दिल्ली ,भारत
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पहली फिल्मफलकनुमा दास ( 2019 )
पहली वेब सीरीजमिर्ज़ापुर ( 2018 )

Harshita gaur Family

हर्षिता गौर
हर्षिता गौर
पिता का नामचन्द्र शेखर गौर
माँ का नाममीना गौर
बहन का नामरितिका गौर
भाई का नामरिज़ुल गौर

Harshita gaur On Social Media

Social MediaSocial Media Id
InstagramHarshita gaur
TwitterHarshita gaur
FacebookHarshita gaur

Harshita gaur Body Status

लम्बाईसेंटीमीटर में- 163 सेंटीमीटर
मीटर में- 1.63 मीटर
फीट इंच- 5′ 4″
वजनकिलोग्राम में- 48 किलोग्राम
पाउंड में- 106 पाउंड
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Harshita gaur Films

सालफिल्म का नामकिरदार का नाम
2019फलकनुमा दाससखी
2019कनपुरियेबुलबुल तिवारी

Harshita gaur web series

सालवेब सीरीज किरदार का नाम
2018मिर्ज़ापुरडिंपी पंडित
2019सैक्रेड गेम्स 2मैरी मस्कारेनास
2019ब्राइबपदमा देवी
2019–2021पंच बीटदिव्यांका त्रिपाठी

Harshita gaur Net Worth And Monthly Income

नेट वर्थ₹ 14 crores in INR
मासिक आय₹ 10 – 30 Lakhs per film
आया का स्रोतअभिनेत्री

Harshita gaur Like and dislike

पसंदीदा अभिनेताआमिर खान, इरफान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीरेखा, विद्या बालन
पसंदीदा डेस्टिनेशनगोवा
पसंदीदा खानापिज़्ज़ा,नूडल्स
शौकडांस करना ,शॉपिंग करना ,यात्रा करना
पसंदीदा खेलटेनिस
पसंदीदा रंगकाला ,सफ़ेद ,पीला
पसंदीदा फिल्मबॉलीवुड -ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा

हॉलीवुड-सेंट ऑफ़ आ वूमेन

हर्षिता गौर के बारे में कुछ तथ्य ( Facts About Harshita gaur )

  • हर्षिता गौर का जन्म 12 अक्टूबर 1992 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था।
  • ये एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी है।
  • इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 877 k फॉलोवर्स है।
  • इनका जन्म एक डॉक्टर परिवार में हुआ था।
  • ये एक बहुत अच्छी ड्राइविंग करती है।
  • हर्षिता को नॉनवेज खाना पसंद है।
  • इनको कुत्तो से बहुत लगाव है।
  • वह सद्दा हक के को-एक्टर परम सिंह को पहले से ही जानती थीं।
  • हर्षिता ने सद्दा हक के को-एक्टर परम सिंह को दो बार किस किया।
यह भी पढ़े Actor divyendu sharma के बारे में यहाँ पढ़े
About chandan Sharma 152 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*