डॉली जावेद का जीवन परिचय | Dolly Javed Biography in Hindi

डॉली जावेद
डॉली जावेद

डॉली जावेद का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Dolly Javed Biography in Hindi ) Birth ,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

डॉली जावेद एक मॉडल ,इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर है।इसके अलावा ये सोशल मीडिया सेलिब्रिटी उर्फी जावेद की छोटी बहन भी है। डॉली जावेद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आउटफिट में तस्वीरें पोस्ट कर के लोगों का ध्यान खींचने में लगी है।

डॉली जावेद
डॉली जावेद

डॉली जावेद का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name)डॉली जावेद
नाम ( Nick Name )डॉली
जन्म (Date of birth)23 अप्रैल 2003
आयु ( Age )19 साल ( 2022)
जन्म स्थान ( Birth Place )लखनऊ ,उत्तर प्रदेश
शिक्षा (Education )ग्रेजुएशन
राशि (Zodiac Sign)तुला
पेशा (Occupation)सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर
गृहनगर (Hometown)लखनऊ ,उत्तर प्रदेश
धर्म (Religion)इस्लाम धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
प्रसिद्द (Famous for )उर्फी जावेद की छोटी बहन होने के कारण

डॉली जावेद का जन्म एवं शुरूआती जीवन ( Birth And Early Life )

डॉली जावेद का जन्म 23 अप्रैल 2003 को लखनऊ,उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम इरफू जावेद और माँ का नाम जकिया सुल्ताना है। ये चार बहने है। और इनका एक भाई भी है। उर्फी जावेद की छोटी बहन असफी जावेद भी बहुत खूबसूरत है।

डॉली जावेद का परिवार ( Dolly Javed Family)

डॉली जावेद
डॉली जावेद का परिवार
पिता का नाम (Father Name)इरफू जावेद
माँ का नाम (Mother Name)जकिया सुल्ताना
बहनो का नाम (Sister’s Name)उर्फी ,असफी, और उरुसा जावेद
भाई का नाम (Brother Name)साहेल हबीब खान

कौन है डॉली जावेद

डॉली जावेद एक मॉडल , इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर है। डॉली अक्सर अपने इंस्टाग्राम में तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिसको देख फॉलोअर्स पिघल जाते हैं।
इसके अलावा डॉली अक्सर सोशल मीडिया पर विभिन्न ब्यूटी ब्रांड्स का प्रचार करती है।

डॉली जावेद
( Photo Credit – Dolly Javed Instagram)

डॉली कई लोकप्रिय ब्यूटी ब्रांड जैसे -मिक्सीफाई, नम्या, डर्मडोक को बढ़ावा देती हैं। और उनकी बड़ी बहन ऊर्फी अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हाल्हि में उर्फी जावेद ने इलेक्ट्रिक वायर से एक ड्रेस बनाई थी। उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया था।

डॉली जावेद चर्चा में क्यों है

ऊर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी छोटी बहन डॉली जावेद की एक हॉट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में डॉली जावेद एक हॉल्टर ड्रेस में कैमरे को मनोहर अंदाज से देख रही है।

उनकी बहन ऊर्फी जावेद में कुछ जानकारी

ऊर्फी का जन्म लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वर्तमान में उनकी आयु 24 वर्ष है। उन्होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में स्नातक पूरा किया है। इनके पिता का नाम इरफु जावेद और माँ का नाम जकिया सुल्ताना है।

उर्फी अपने अनोखे पहनावे के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इसके अलावा उन्होंने कई लोकप्रिय हिंदी टीवी शो जैसे बड़े भैया की दुल्हनिया, सात फेरो की हेरा फेरी और ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय हैं।

Dolly Javed Body Status

( Photo Credit – Dolly Javed Instagram)
लम्बाई ( Height )सेंटीमीटर में- 162 सेंटीमीटर
मीटर में-1. 62 मीटर
फीट इंच- 5′ 4″
वजन ( weight )किलोग्राम में-55 किलो
आँखो का रंग ( eye color )भूरा
बालों का रंग ( Hair color )गहरे भूरा

सोशल मीडिया पर डॉली जावेद ( Dolly Javed On Social Media )

Socila MediaSocila Media Id
InstagramDolly Javed
Twitterज्ञात नहीं
Facebookज्ञात नहीं

डॉली जावेद की कुल संपत्ति ( Yashika Aannand Net Worth)

नेट वर्थ₹20-25 Lakh
मासिक आयज्ञात नहीं
आया का स्रोतमॉडलिंग और ब्यूटी ब्रांड्स एड्स

डॉली जावेद के बारे में कुछ तथ्य ( Facts About Dolly Javed )

  • डॉली एक ब्लॉगर ,इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और मॉडल है। 
  • बिग बॉस की ओटीटी फेम उर्फी की छोटी बहन डॉली आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 
  • डॉली एक फैशनिस्टा हैं। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर विभिन वेशभूषा में फोटोशूट करवाती है। 
  • उर्फी अक्सर अपनी असामान्य पोशाक के कारण सुर्खियों में रहती है। लेकिन वही उनकी बहन डॉली सुर्खियों में आने से बचती है। 
  • डॉली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 96.5 k फॉलोअर्स हैं। 
  • डॉली इस ड्रेस  में  बोल्ड और हॉट  नजर आ रही हैं.
( Photo Credit – Dolly Javed Instagram)
  • डॉली अभिनय को लेकर बेहद जुनूनी है। और वो बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करना चाहती हैं।
यह भी पढ़े
Q – डॉली जावेद का जन्म कब हुआ था ?

Ans – 23 अप्रैल 2003

Q – डॉली के पिता का क्या नाम है ?

Ans – इरफू जावेद

Q – डॉली की उम्र कितनी है ?

Ans – 19 साल ( 2022)

Q – डॉली जावेद की बड़ी बहन का क्या नाम है ?

Ans – उर्फी जावेद




About chandan Sharma 155 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*