दिविता राय का जीवन परिचय | Divita Rai biography in hindi

दिविता राय
दिविता राय

दिविता राय एक भारतीय मॉडल है। उन्होंने 28 अगस्त, 2022 को मुंबई में निवर्तमान मिस यूनिवर्स इंडिया का ख़िताब जीता। पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू द्वारा उनको मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया।दिविता अब आने वाले साल 2023 में होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

दिविता राय
( Photo Credit – Divita Rai Instagram)

दिविता राय का जीवन परिचय | Divita Rai biography in hindi

दिविता राय का जन्म और परिवार (Divita Rai born and family)

दिविता राय का जन्म 11 मई 1999 को मैंगलोर, कर्नाटक भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम दिलीप राय अपने पिता की स्थानांतरणीय नौकरी के कारण ये देश के विभिन्न हिस्सों में रहीं है। इनकी माँ का नाम प्रविता राय जोकि एक गृहणी है। इनके एक भाई भी है। जिसका नाम दैविक राय है। जोकि पेशे से एक एथलीट है।

शिक्षा (Education )

उन्होंने अपनी प्राम्भिक शिक्षा नेशनल पब्लिक स्कूल, बैंगलोर से की है, इसके बाद उन्होंने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई से वास्तुकला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है

Divita Rai Personal Details

पूरा नामदिविता राय
प्रसिद्धमिस यूनिवर्स इंडिया का ख़िताब जीता ( 2022 )
जन्म11 मई 1999
आयु23 years ( 2022 )
जन्म स्थानमैंगलोर, कर्नाटक ( भारत )
स्कूलनेशनल पब्लिक स्कूल, बैंगलोर
कॉलेजसर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई
शिक्षासर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई से वास्तुकला में स्नातक की डिग्री
राशिमीन
पेशामॉडल
गृहनगरमैंगलोर, कर्नाटक
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

दिविता राय का करियर ( Divita Rai career )

दिविता ने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने एक आर्किटेक्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने साल 2018 में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया था। जिसमे वो दूसरी रनर अप रही।


इसके बाद साल 2019 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया था जोके कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित किया गया था।
साल 2021 के उन्होंने मिस दिवा यूनिवर्स पेजेंट प्रतियोगिता में भाग लिया और वो दूसरी रनर अप रही। और हरनाज संधू को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित घोषित किया गया।


इसके बाद साल अगस्त 2022 में उन्हें मिस दिवा यूनिवर्स के रूप में विजेता घोषित किया गया और हरनाज संधू द्वारा उनको मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया गया।इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 से अधिक पूर्व विजेताओं ने इसमें भाग लिया था।

दिविता राय
( Photo Credit – Divita Rai Instagram)

दिविता राय ने एक मीडिया रिपोर्ट में यह बोला की वो बचपन से ही देश के विभिन्न हिस्सों में रही है। और अक्सर स्कूल बदलती थीं। जिसके कारण उनका अनुकूली व्यक्तित्व था।

Divita Rai body status

दिविता राय
( Photo Credit – Divita Rai Instagram)
लम्बाईसेंटीमीटर में- 175 सेंटीमीटर
मीटर में- 1.75 मीटर
फीट और इंच में- 5’9″
वजनकिलोग्राम में- 50 किलोग्राम
पाउंड में- 110 पाउंड
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Divita Rai On Social Media

Social MediaSocial Media Id
InstagramDivita Rai
TwitterDivita Rai
Facebookज्ञात नहीं
Q : दिविता राय कौन हैं?

Ans : दिविता राय एक भारतीय मॉडल है।

Q : दिविता राय की उम्र क्या है?

Ans : 23 साल ( 2022 )

Q : दिविता के पिता का नाम क्या है?

Ans : दिलीप राय

Q : दिविता की माता का नाम क्या है?

Ans : प्रविता राय

Q : दिविता के भाई का नाम क्या है?

Ans : दैविक राय

ये भी पढ़ें

About chandan Sharma 155 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*