दीपक पुनिया का जीवन परिचय | Deepak Punia biography in hindi

दीपक पुनिया

भारतीय रैसलर दीपक पुनिया का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट, वेट ,राशि ,जाति ,कोच ,पुरुस्कार ,जन्म ,जन्म थान ,धर्म ,नागरिकता,शिक्षा,परिवार,कुलसम्पति ( Deepak Punia biography in Hindi ) Birth,Age,Medals,Rashi,weight ,height,career,caste,state,coatch,Name,Family, Religion,citizenship,Net worth

दीपक पुनिया भारत के ऐसे फ्रीस्टाइल कुश्ती पहलवान हैं। जिन्होंने इंग्लैंड में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों की 86 kg के वर्ग में पाकिस्तान के रेसलर मोहम्मद इनाम को हरा कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है।वर्तमान में इनकी उम्र 23 साल है।

दीपक पुनिया
( Photo Credit – Deepak Punia Instagram )

दीपक पुनिया का जीवन परिचय ( Deepak Punia Biography in Hindi )

दीपक पुनिया का जन्म और परिवार (Deepak Punia born and family)

दीपक पुनिया का जन्म 19 अप्रैल 1999 को ग्राम छारा जिला हरियाणा ( भारत ) के एक किसान परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम सुभाष पुनिया है। इनके पिता एक किसान है। और इनके पिता का एक दूध डेरी फॉर्म भी है। इनकी माता का नाम कृष्‍णा पुनिया है। जोकि एक हाउस वाइफ है। इनकी बहन का नाम नीरू पुनिया
है। दीपक पुनिया की प्रारंभिक शिक्षा गॉव के एक सरकारी स्कूल में हुई है। वो अपने स्कूल के दिनों में कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे।

दीपक पुनिया परिचय ( Deepak Punia Family )

पिता का नामसुभाष पुनिया
माता का नामकृष्‍णा पुनिया
बहन का नामनीरू पुनिया

Deepak Punia career

दीपक ने महज 5 साल की उम्र से ही कुश्ती के क्षेत्र में अपना करियर शुरूकर दिया था। वो अक्सर अपने स्कूल में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे। इसके बाद उन्होंने कुसती कि शिक्षा अर्जुन अवार्ड विजेता मिस्टर वीरेंद्र सिंह छारा से लेना शुरू कर दिया था। वो दीपक को उनको घर में स्थित एक अखाड़े में कुश्ती सीखते थे।
इसके बाद साल 2015 में दीपक ने छत्रसाल स्टेडियम में ज्वाइन किया। छत्रसाल स्टेडियम मुख्य रूप से कुश्ती सीखने के लिये प्रसिद्ध है। वहा पर दीपक ने पहलवान गुरु सतपाल के नेतृत्व में अपनी तैयारी की जोकि सन 1982 में एक स्वर्ण विजेता रह चुके है।
फिर साल 2016 में दीपक ने वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में 85 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। फिर दीपक ने साल 2018 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के तहत 86 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता और उसी साल विश्व जूनियर चैंपियनशिप के तहत रजत पदक भी अपने नाम किया।


फिर दीपक ने साल 2019 में एशियाई चैंपियनशिप के उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। उसी साल 2019 में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुई उन्हें विश्व चैंपियनशिप का हिस्सा बनने कजाकिस्तान के नूरसुल्तान ने उन्हें आमंत्रित किया लेकिन चोट लगी होने के कारण वो वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में शामिल न हो सके

साल 2020 में जापान में चल रहे। टोक्यो ओलंपिक्स में उनका चयन हो गया। दीपक ने अपने बहेतरीन प्रदर्शन कोलंबिया के टाइग्रेरोस हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया। लेकिन पुरषो के 86 किलोग्राम वर्ग के दीपक पुनिया इस दौरान डेविड मौरिस टेलर से हार का सामान करना पड़ा था। और 10 -0 की लीड से ब्ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए। और टोक्यो ओलंपिक 2020 से बाहर हो गये। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2021 में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया।

और इस साल 2022 में दीपक पुनिया ने एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया और इसी साल कामनवेल्थ गेम्स में पुरषो के 86 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। और भारत देश का नाम रोशन किया है।
दीपक पुनिया के कोच पहलवान गुरु सतपाल जी और इंटरनेशनल कोच मुराद गेदरोव जी है।

दीपक पुनिया की व्यक्तिगत जानकारी ( Deepak Punia Personal detail )

पूरा नामदीपक पुनिया
जन्म19 अप्रैल 1999
आयु23 years
जन्म स्थानग्राम छारा जिला हरियाणा ( भारत )
धर्महिंदू
जातिजाट
पेशाफ्री स्टाइल रेसलर ,कुश्ती
गृहनगरग्राम छारा जिला हरियाणा ( भारत )
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
कोच (coatch )गुरु सतपाल और इंटरनेशनल कोच मुराद गेदरोव
नागरिकताभारतीय

Deepak Punia Body Status

लम्बाई
सेंटीमीटर में- 177 सेमी
मीटर में- 1.77 वर्ग मीटर
फुट और इंच में- 5′ 8″
वजन
किलोग्राम में- 86 किलोग्राम
पाउंड में- 190 पाउंड
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Deepak Punia On Social Media

Social MediaSocial Media Id
InstagramDeepak Punia
TwitterDeepak Punia
FacebookDeepak Punia

दीपक पुनिया मैडल ( Deepak Punia Medal )

  • साल 2016 में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता
  • साल 2018 में विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता
  • साल 2018 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
  • साल 2019 में विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
  • साल 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में ब्रान्ज़ मैडल जीता
  • साल 2019 में विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता
  • साल 2020 में एशियाई चैंपियनशिप में मैडल जीता
  • साल 2021 में एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता
  • साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीता

दीपक पुनिया अवार्ड ( Deepak Punia Award )

  • साल 2021 में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया।
दीपक पुनिया
( Photo Credit – Deepak Punia Instagram )
  • साल 2019 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के तहत रजत पदक से नवाजा गया
  • दीपक को एशियाई खेलों के दौरान कांस्य पदक से नवाजा गया
  • दीपक को वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप के दौरान वर्ल्ड पदक से नवाजा गया

वेटलिफ्टर अचिंता शुली का जीवन परिचय यहाँ पढ़े

About chandan Sharma 152 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*