CRPF का फुल फॉर्म क्या है | CRPF full form in Hindi

CRPF full

CRPF full form in Hindi : दोस्तों तो आज आपका फिर से स्वागत है और एक नई पोस्ट के साथ। इस लेख में हम आपसे आज CRPF के बारे के बारे में पूरी जानकारी देंगे। दोस्तों आप लोगो में CRPF के बारे में कभी न कभी तो जरूर सुना हो। चाहे वो टेलीविज़न न्यूज़ हो या फिर न्यूज़ पेपर और अगर अपने कभी भी CRPF के बारे में नहीं सुना है तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई आवशयकता नहीं है। क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में CRPF के बारे में पूरी जानकारी देना वाला हूँ कि CRPF का फुल फॉर्म क्या होता है। CRPF क्या है और CRPF कैसे ज्वाइन करे। CRPF की तैयारी कैसे करे। तो इस लेख को आप ध्यान से जरूर पढ़े।

CRPF full form

CRPF Full Form In Hindi

CRPF का फुल फॉर्म Central Reserve Police Force होता है। CRPF को हिंदी में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के नाम से जाना जाता है।जोकि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।

CRPF क्या है ?

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( CRPF ) की स्थापना 27 जुलाई 1939 को Central Reserve Police Force के रूप में हुई थी। तभी तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 19 मार्च 1950 को CRPF के झंडा को एक पहचान दी इसके बाद 18 दिसंबर 1950 को CRPF अधिनियम लागु हुआ। इसके चलते इस सैन्य बल को CRPF का दर्जा प्रदान किया था। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने 19 मार्च 2022 को जोश और उत्साह से अपना 83व स्थापना दिवस बनाया था।CRPF के जवानो को आपदा दंगो और आतंकी गतिवधियों से निपटने के लिए तैनात किया जाता है। इसके अधिशेष किसी खास हस्ती की सुरक्षा के लिए इसे तैनात किया जाता है।

CRPF के कार्य

  • CRPF को आतंकवादी और नक्सल प्रभावी छेत्रो में तैनात किया जाता है।
  • CRPF के जवानो को पुलों, पॉवरहाउस, हवाई अड्डों, राष्ट्रीय बैंकों, और सरकारी स्थलों, राज्यपालों वह ख़ास केंद्रों मुख्यमंत्रियों के आवासों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है।
  • भीड़ व दंगो में सन्ति बनाये रखने के लिए
  • चुनाव के समय छेत्रो में बड़े पैमाने में सन्ति बनाए रखना।
  • vIP स्थानों की सुरक्षा बनाये रखना।

CRPF बनाने के लिए योगयता

  • उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वी पास होना जरुरी है।
  • उमीदवार की उम्र सिमा 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
  • सरकारी कर्मचारी , भूतपूर्व सैनिकों और सिविलियन केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
  • पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई 165 सेंटीमीटर और सीना 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना जरुरी है।
  • महिला उम्मीदवार की लम्बाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
ये भी पढ़े ?
Q – सीआरपीएफ दिवस कब मनाया जाता है?

Ans – 27 जुलाई

Q – सीआरपीएफ की स्थापना कब हुई थी ?

Ans – 27 जुलाई 1939

Q – सीआरपीएफ में कुल कितनी बटालियन है ?

Ans – 243

Q – सीआरपीएफ की सैलरी कितनी होती है ?

Ans – सीआरपीएफ की पोस्ट के आधार पर दी जाती है लेकिन सीटी/जीडी के लिए सैलरी लगभग ₹3.2 लाख प्रति वर्ष से लेकर एक कमांडेंट के लिए ₹22.3 लाख प्रति वर्ष होती है।

About chandan Sharma 152 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*