कैरी मिनाटी का जीवन परिचय | Carry Minati biography in hindi

हा तो दोस्तों आज यूट्यूब में बहुत से लोग अपना नाम बना रहे है। उनमे से एक यूट्यूब के मोस्ट पॉपुलर स्टार कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर भी है ! कैरी ने अपने चैनल की शुरुआत 2014 में की थी जिसका नाम CarryMinati है ! 2022 में अजय नागर के 36 .1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो गए है ! इनका एक और चैनल है जिसकी शुरआत इन्होने 2017 में की थी ! चैनल का नाम carryisLive है ! जिसपे वो लाइव गेमिंग ,गेमिंग की लाइव स्ट्रीमिंग के वीडियो बनाते है ! और वो अपने मेन चैनल CarryMinati में रोस्ट और कॉमेडी वीडियो अपलोड करते है। कैरी एक रैपर भी है ! और वो भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर में से एक है !

कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर का जीवन परिचय ( CarryMinati biography in hindi )

कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर का जन्म और परिवार (CarryMinati born and family)

अजय नागर का जन्म 12 जून 1999 को भारत की  राजधानी न्यू दिल्ली के पास के शहर  फरीदाबाद में हुआ था ! इनका जन्म एक गुर्जर परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम Vivek Nagar है ! और इनके भाई का नाम yash Nagar है ! अजय नागर के अच्छे  गेमर ,Youtuber,रैपर, और रोस्टर हैं। Ajey Nagar उर्फ़ Carry minati ने अपनी पढ़ाई  दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है ! Carry minati ने 2016  में अपना  यूट्यूब करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी ! और लम्बे समय बाद अपनी पढ़ाई पूरे करी  

कैरी मिनाटी का करियर (CarryMinati career)

Carry minati ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र से ही शुरू कर  दी थी ! बचपन से ही वो स्मार्टफोन , और  कंप्यूटर में अपना टाइम व्यतीत करते थे !  उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने stealthfearzz रखा ! इस चैनल में वो फुटबॉल से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते थे ! लकिन उनका यह चैनल ज्यादा ग्रो नही हुआ उनके वीडियोस आप 400  से 500  व्यूज आते थे ! तो उन्होंने इस चैनल को ड्राप कर दिया ! और 2014 में अपना एक न्यू चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने Addicted रखा जिस में  वो गेमिंग वीडियो और मिमिक्री वीडियो बनाते थे ! वो ज्यादा तर अपने चैनल में सनी देओल और रितिक रोशन की मिमिक्री वीडियो डालते थे ! लकिन इस चैनल से भी उन्हें कोई खास popularity नहीं मिली ! कैरी ने एक चीज नोटिस की  की  लोग उनकी मिमिक्री को बहुत पसंद कर  रहे है ! 

जिसके चलते कैरी ने अपने चैनल का नाम  Addicted से हटा कर  carry deol रख दिया और उन्होंने अपने  मिमिक्री को चालू रखा और उनका यह चैनल ठीक थक चल रहा था ! तभी उस टाइम यूट्यूब के पॉपुलर चैनल मेसे एक BB ki vines यानी भुवन बम  को रोस्ट किया और यह वीडियो रातोरात वायरल हो गई !

ये वीडियो लोगो को बहुत पसंद आई

जिससे कैरी का चैनल बहुत तेजी से ग्रो हो गया ! इसके बाद इन्होने आप ने चैनल का नाम फ़िर से बदल कर  Carryminati कर दिया ! आज के टाइम कैरी इंडिया के पॉपुलर यूट्यूबर मेसे एक है जिनकी पॉपुलैरिटी दिन पे दिन बढ़ रही है ! 

और May 8, 2020, को इन्होने youtube  vs tiktok पर एक रोस्ट वीडियो उपलोआड किया जिसमे इन्होने tik tok  स्टार आमिर सिद्दीकी  को रोस्ट किया और ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई इसके चलते इनके चैनल में  वीडियो में 72 मिलियन व्यूज one week में आगए ! जिससे उनके चैनल पे पहले 10 मिलियन सब्सक्राइब थे ! लेकिन  youtube vs tik tok  विवाद के चलते उनके सब्सक्राइब दुगने हो गए !  जिससे वो बहुत पॉपुलर हो गए !

कैरी मिनाटी की व्यक्तिगत जानकारी (CarryMinati personal detail)

प्रचलित नामकैरी मिनाटी
असली नामअजय नागर
जन्म12 जून 1999
आयु23 वर्ष
जातिगुर्जर
पिता का नामVivek Nagar
माता का नामज्ञात नहीं है
भाई का नामyash Nagar
धर्महिंदू
जन्म स्थानहरियाणा के फरीदाबाद में
स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल
निवास स्थानहरियाणा के फरीदाबाद में
व्यवसायYoutuber
वैवाहिक स्टेटसअविवाहित
राशिमिथुन

कैरी मिनाटी कुल सम्पति और मंथली इनकम ( CarryMinati Net Worth and Monthly Income )

कुल सम्पति28 Crore INR
मंथली इनकम16 Lakhs +
आय का स्रोतYoutube

कैरी मिनाटी सोशल मीडिया एकाउंट्स ( CarryMInati On Social Media )

Social MediaSocial Media Id
InstagramCarryMinati
TwitterCarryMinati
FacebookCarryDelo
Youtube Channels
CarryMinatiCarryMinati
CarryisLiveCarryMinati

कैरी मिनाटी बॉडी स्टेटस (CarryMinati Body Status )

लम्बाईसेंटीमीटर में- 165 सेमी मीटर में- 1.65 वर्ग मीटर फुट और इंच में- 5′ 5″
वजनकिलोग्राम में- 60 किलो पाउंड में- 132.28 पाउंड
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

कैरी मिनाटी के बारे में तथ्य ( Facts About CarryMinati )

  • कैरी भारत एक मात्र YouTube मेसे है hollywood सुपर स्टार tom cruise से मिल चुके है !  
कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर
( Photo Credit – Instagram )
  • कैरी बचपन से ही कुछ बड़ा करना चहते थे ! 8 साल की उम्र में यानी 2009  से ही  अपनी यूट्यूब करियर को ले कर  सक्रिय थे 
  • इन्हे 2019 में में टाइम पत्रिका में नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स के सम्मान से नवाजा गया  
  • कैरी भारत एक मात्र YouTube मेसे है hollywood सुपर स्टार सेलिब्रिटी हेनरीकेविल से मिल चुके है !  
( Photo Credit – Instagram )
  • कैरी को डायमंड प्ले बटन 2020 में मील वही इनको सिल्वर प्ले  बटन 2016  में और गोल्डन प्ले  बटन 2017  में मेला !  
  • कैरी की Girlfriend को परदेसी गर्ल को के नाम  से जाना जाता है जो एक youtuber है जो और एक रिएक्शन चैनल को रन करते है ! अभी तक कैरी  और परदेसी गर्ल दोनों के रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं हुई है
  • कैरीमिनाटी उर्फ़ अजय नागर ने 2010 में अपना youtube चैनल बनाया जिसका नाम Stealthfearzz था इस पर उन्होंने इसे 4 साल रन किया जिससे उनको सफलता नहीं मिली फिर उन्होंने फिर उन्होंने चैनल का नाम चेंज कर  के  Addicted रख दिया।
  • कैरी मिनाटी उर्फ़ अजय नागर अब bollywood  में भी एंट्री कर चुके है ! बिग बी अमिताभ बच्चन व अजय देवगन की  फिल्म runway 34 के trailer में नजर आये है 
  • मीडिया के अनुसार Carryminati की  सम्पत्ति लगभग 28 करोड़ रुपए  की  सम्पति है उनकी  monthly income  16 Lakhs + लगभग है ! Salary 3 Crore + है मीडिया का यह  दावा है ! 
  • कैरी मिनाटी  उर्फ़ अजय नागर April  2020  को फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया का हिस्सा रह चुके है ! CarryMinati इंडिया के सबसे बड़े youtuber  है ! और ये youtubers  subscriber की  लिस्ट में firts  number  पर आते है 
यह भी पढ़े Youtube star Bhuvan Bam के बारे में यहाँ पढ़े
About chandan Sharma 152 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*