भुवन बाम का जीवन परिचय | Bhuvan Bam biography in hindi

हा तो दोस्तों आज यूट्यूब में बहुत से लोग अपना नाम बना रहे है। उनमे से एक यूट्यूब के मोस्ट पॉपुलर स्टार भुवन बाम है ! भुवन बाम उर्फ़ BB अपने कॉमेडी वाइंस वीडियो के लिए जाने जाते है ! इनके youtube  चैनल का नाम BB Ki Vines है जिसमे ये कॉमेडी वाइन्स वीडियोस अपलोड करते है ! इन्होने अपने यूट्यूब चैनल की  शुरुआत 2015  में के थी ! ये एक youtube होने के साथ ही गीतकार ,संगीतकार, प्रेरक,लेखक और थिएटर अभिनेता भी है  ! इनके youtube चैनल पर 25.5 मिलियन सब्सक्राइबर है ! और आज भुवन बाम इंडियन youtubers के लिस्ट में टॉप 10 में आते है ! 

भुवन बाम
( Photo Credit – Instagram )

भुवन का जीवन परिचय (Bhuvan Bam biography in hindi )

भुवन का जन्म और परिवार (Bhuvan Bam born and family)

इंडिया के पॉपुलर youtubers भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को दिल्ली शहर में हुआ था इनके पिता का नाम अवनींद्र बाम और माता का नाम पदमा बाम है
और इनके बड़े भाई का नाम अमन है जोकि एक पायलट है भुवन बाम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल से की तथा इन्होने (दिल्ली ) के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया ! भुवन ने अपने करियर की शूरुआत संगीतकार के रूप में की थी ! और इन्होने अपने खुद के गाने भी लिखना शुरू दिये |

Bhuvan Bam Youtube career

भुवन ने अपने करियर की  शुरुआत एक सिंगर के रूप में की  थी जिसमे वह दिल्ली के रेस्टोरेंट में गाना गाते  थे इसके बाद इन्होने संगीत की रचना करना शुरू कर  दिया  

भुवन के चैनल की  शुरुआत तब हुई जब उन्होंने कश्मीर बाढ़ में एक महिला के बेटे  की  मौत  हो जाने पर असंवेदनशील सवाल किया था इनका ये वीडियो में वायरल हो गया जिसमे लोगो ने लाखो कमेंट किया। और इनका पाहल वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गया।जिससे इनको अपना youtube चैनल बनाने प्रेरणा मिली और इन्होने जनवरी 2015 में अपने youtube  कैरियर की  शुरूआत  की इनके यूट्यूब चैनल का नाम BB Ke Vince में कॉमेडी वीडियोस अपलोड करते है। और आज इनकी  वीडियो नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशो में बहुत पॉपुलर है। इन्होने अपने youtube चैनल पर पहला वीडियो डाला था जिसका नाम द चखना इश्यू” था जिस पर केवल 14  -15  views  आने के कारण  उन्होंने इस वीडियो को अपने चैनल  सेडिलीट कर दिया था 

ये अपने यूट्यूब चैनल में समीर फुद्दी, टीटू मामा, बबलू, पिंकी, मिस्टर होला और  बनछोड़दास जैसे रोले निभाते है।  आज उनके youtube चैनल पर 25 मिलियन सब्सक्राइबर है।  और आज इनके वीडियो ट्रैंडिंग में रहते है। और आज ये इंडिया के बहुत बड़े यूटूबेर है। 

Bhuvan Bam Bio/Wiki hindi

असली नामभुवनेश्वर बाम
प्रचलित नामभुवन बाम उर्फ़ BB
जन्म22 जनवरी 1994
आयु28 years
जातिबाम
पिता का नामअवनींद्र बाम
माता का नामपदमा बाम
भाई का नामअमन बाम
राशिवृषभ
धर्महिंदू
स्कूलदिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल
कॉलेजदिल्ली ) के शहीद भगत सिंह कॉलेज
जन्म स्थान (वड़ोदरा),गुजरात
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्टेटसअविवाहित
रूचिगिटार बजाना और गाना और लिखना
व्यवसायगायक, YouTuber, गिटारिस्ट, गीतकार,अभिनेता,प्रेरक,लेखक
निवास स्थाननई दिल्ली ( भारत )

भुवन बाम कुल सम्पति और मंथली इनकम (Bhuvan Bam Net Worth and Monthly Income )

कुल सम्पतिRs. 30 Crore INR
मंथली इनकम25 Lakhs +
आय का स्रोत YouTuber

भुवन बाम परिवार (Bhuvan Bam Family )

2021 इन्होने अपने माता पिता को कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण खो दिया है। इसके बारे में भुवन ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया था। 

पिता का नामअवनींद्र बाम
माता का नामपदमा बाम
भाई का नामअमन बाम
( Photo Credit – Instagram )

Bhuvan Bam Girlfriend

भुवन की  Girlfriend को अर्पिता भट्टाचार्य  के नाम से जाना जाता है ! मीडिया रिपोस्ट के अनुसार ये बताया जाता है की भुवन बाम अर्पिता को डेट कर  रहे थे 

Bhuvan Bam On Social Media

Social MediaSocial Media Id
InstagramBhuvan Bam
TwitterBhuvan Bam
FacebookBhuvan Bam
YoutubeBhuvan Bam

भुवन बाम अवार्ड्स (Bhuvan Bam Awards )

( Photo Credit – Instagram )
  • फ़िल्मफ़ेअर पुरुस्कार-2019
  • वर्ल्ड ब्लॉगर पुरुस्कार -2019
  • Web TVAsia पुरुस्कार -2016
  • Gold Creatorअवार्ड्स-2016
  • IWM Digital और Jury पुरुस्कार-(2022)
  • इंडिया टेलीविज़न अकादमी पुरुस्कार, Special Award -2022)
  • Nickelodeon Kids Choice पुरुस्कार – 2021

Bhuvan Bam Body status

लम्बाईसेंटीमीटर में- 179 सेमी
फुट और इंच में- 5′ 10″
वजन65 किलोग्राम
आँखो का रंगभूरे
बालों का रंगकाला

भुवन बाम के बारे में तथ्य ( Facts About Bhuvan Bam )

  • BB ने अपने कैरियर की शुरुआत सिंगिंग से शुरू  के थी  जब वो दिल्ली के रेस्टोरेंट में सिंगिंग करते थे। 
  • भुवन के पहले यूट्यूब वीडियो का नाम द चखना इश्यू” था इस वीडियो पर 10 -15 व्यूज आने के कारण उन्होंने इस वीडियो को अपने चैनल से डिलीट कर  दिया। 
  • BB के instagram  account  में 14 . 7  मिलियन सब्सक्राइबर है 
  • BB बचपन से ही  एक सिंगर बनना चाहते थे ढिंढोरा वेब सीरीज में उनका गाना ‘तुम मुझसे रूठ जाओगी ,दीदी इस song को लिखने और गाने के समय वो इमोशनल भी हो गए थे। 
  • BB  ने 25 मार्च 2022  में Atometic Gaadi  नाम की वीडियो अपलोड के थी और उन्होंने एक सेक्शन में उस पहाड़ी महिला के बारे में कुछ ैसा बोला  था जिससे रास्ट्री महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस में भुवन बाम के ऊपर FIR कर दी। और ये बोला की भुवन बाम के ऊपर कड़ी कारवाही हो।  इसके चलते  भुवन बाम ने माफ़ी मांगी और अपने उस वीडियो के पार्ट को कट कर  दिया और टवीट करके बोले की  वो महिलओ का बहुत सम्मान करते है। 
  • BB की  वेब सीरीज ढिंढोरा youtube में 4 दिन तक ट्रैंडिंग में थी  इस web series में भुवन बाम ने 9 करेक्टर्स का रोल निभाया है।  ढिंढोरा web series  की स्टोरी ,डयलॉग ,और सीरीज के song भुवन बाम ने खुद लिखे है इसके आलावा कुछ गाने भी गये  है।  
  • BB ने पहले भी बैचलर नाम की web series में काम कर चुके है। 
  • भुवन को सीफूड खाना बहुत पसंद है 
  • BB का पसंदीदा खेल क्रिकेट है। और उनका पसंदीदा खिलाडी m s dhoni  है 
  • भुवन को सबसे ज्यादा डर नदी ,समुद्र से लगता है इसके आलावा वो होली खेलने से भी डरते है 
  • BB 2018  में 10 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे करने वाले पहले यूटूबेर थे 
  • BB ने 2021  में “डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स” श्रेणी में फोर्ब्स 30 अंडर 30 की सूची में अपनी जगह बनाई। 
  • BB ने 2016 में अपना संगीत  वीडियो “तेरी मेरी कहानी” और  “संग हूं तेरे”, “सफ़र”, “रहगुज़ार” और “अजनबी” song  जारी किये थे 
  • BB TVf  ( The Viral Fever ) के साथ काम  कर चुके है। 
यह भी पढ़े Youtube star CarryMinati के बारे में यहाँ पढ़े
About chandan Sharma 152 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*