अमित भड़ाना का जीवन परिचय | Amit Bhadana biography in hindi

आज हम लोग यूट्यूब के एक और पॉपुलर स्टार के बारे में बात करने वाले है ! जो अपनी हंसी मजाक वाले वीडियोस से लोगो का दिल जीत रहे है ! आज के समय में सब लोग इनका वीडियो देखना पसंद करते है चाहे वो बच्चा हो या फिर बुजर्ग सभी इनको बहुत पसंद करते है ! हतो हम बात कर रहे है अमित भड़ाना की जो अपने देशी अंदाज के लिए जाने जाते है ! अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2012 में की थी ! इनके चैनल का नाम Amit Bhadana है जिस में ये कॉमेडी वीडियो अपलोड करते है ! इनके यूट्यूब चैनल में 24 मिलियन सब्सक्राइबर है ! और ये इंडिया के पॉपुलर यूट्यूब में से एक है ! और इनकी हर वीडियो ट्रैंडिंग में जाती है !

अमित भड़ाना
( Photo Credit – Instagram )

अमित भड़ाना का जीवन परिचय (Amit Bhadana biography in hindi )

अमित भड़ाना का जन्म और परिवार (Amit Bhadana born and family)

अमित भड़ाना का जन्म 7 September 1994 को  बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश , भारत में हुआ था इनका जन्म एक  गुर्जर परिवार में हुआ था ! इनके पिता का नाम नरेंद्र भड़ाना है इनके पिताजी का स्वर्गवास 1999 में हुआ था तब ये बहुत छोटे थे तब से ये अपनी माता Munish devi और अपनी दादी व चाचा के साथ रहते है ! इन्होने अपनी  शुरुआत के पढ़ी यमुना विहार स्कूल से  की ! स्कूल की  पढाई करने के बाद इन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली से वकालत की !

अमित भड़ाना का करियर (Amit Bhadana career)

अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 18 february 2017 में की थी ! उन्होंने सबसे पहले अपनी वीडियो facebook में अपलोड की थी ! जिसे लोगो ने
बहुत पसंद किया था ! अमित बचपन सी ही शर्मीला स्वाभाव के थे ! इसलिए वो वीडियो में अपना चेहरा लाने में शर्माते थे ! पहले अमित डबिंग वीडियो बनाते थे जिसके चलते यूट्यूब पर copyright आ गया और उन्होंने अपना ये यूट्यूब चैनल delete कर दिया ! फिर भी इन्होने हर नहीं मानी ! और अपना एक नया चैनल बनाया और उस चैनल का नाम Amit Bhadana रखा और उस परमजाकिया , और intertaning वीडियोस बनाकर youtube पर डालना शुरू कर दिया ! जिसमे वो अपने फेस को लाये
और ये वीडियोस लोगो को बहुत पसंद आई !

और लोगो ने उनको बहुत प्यार दिया ! और आज अमित भड़ाना अपने मजाकिया अंदाज से लोगो के दिल पे राज कर रहे है ! और आज ये यूट्यूब इंडस्ट्री के एक पॉपुलर youtuber है ! जिनको बच्चे , और बुजुर्ग बहुत प्यार करते है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बोला गया है की Amit Bhadana की पूर्व team member रिया मावी को उनकी गर्लफ्रेंड बताया जाता है ! लेकिन अभी तक रिया मावी और Amit Bhadana दोनों के रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं हुई है ! एक रिपोर्ट्स के अनुसार ये पता चलता है की रिया मावी ने रचनात्मक मतभेदों के चलते ! Amit Bhadana का youtube चैनल छोड़ दिया।

अमित भड़ाना की व्यक्तिगत जानकारी (Amit Bhadana personal detail)

नामअमित भड़ाना
जन्म7 September 1994
आयु27 वर्ष
जातिगुर्जर
राशिमेष
जन्म स्थानबुलंदशहर,उत्तर प्रदेश
पिता का नामनरेंद्र भड़ाना
माता का नामMunish devi
भाई का नामसुमित भड़ाना
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
स्कूललवली बड्स पब्लिक स्कूल
कॉलेजदिल्ली विश्वविद्यालय,दिल्ली
शिक्षावकालत (LAW Graduation )
वैवाहिक स्टेटसअविवाहित

अमित भड़ाना प्रेमिका ( Amit Bhadana Girlfriend )

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बोला गया है की Amit Bhadana की पूर्व team member रिया मावी को उनकी गर्लफ्रेंड बताया जाता है ! लेकिन अभी तक रिया मावी और Amit Bhadana दोनों के रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं हुई है ! एक रिपोर्ट्स के अनुसार ये पता चलता है की रिया मावी ने रचनात्मक मतभेदों के चलते ! Amit Bhadana का youtube चैनल छोड़ दिया।

अमित भड़ाना
( Photo Credit – Instagram )

अमित भड़ाना कुल सम्पति और मंथली इनकम ( Amit Bhadana Net Worth and Monthly Income )

कुल सम्पतिRs. 40 Crore
मंथली इनकम30 Lakhs +
आय का स्रोतYoutube

अमित भड़ाना सोशल मीडिया एकाउंट्स

Social MediaSocial Media Id
InstagramAmit Bhadana
FacebookAmit Bhadana
TwitterAmit Bhadana
YoutubeAmit Bhadana

अमित भड़ाना बॉडी स्टेटस ( Amit Bhadana Body Status )

लम्बाईसेंटीमीटर में- 173 सेमी मीटर में- 1.73 मीटर फीट इंच- 5’8″
वजनकिलोग्राम में- 65 किलोग्राम पाउंड में- 143 पाउंड
शारीरिक माप (लगभग।)छाती 38 इंच कमर 30 इंच बाइसेप्स: 12 इंच
आँखों का रंगभूरे
बालों का रंगकाला

अमित भड़ाना को मिलने वाले पुरुस्कार (Amit Bhadana Awards )

( Photo Credit – Instagram )
  • दादा साहेब फाल्के पुरस्कार- 2019
  • राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन पुरस्कार -2018
  • एमटीवी वायरल किंग ऑफ द ईयर -2019
  • युवा चिह्न पुरस्कार -2018
  • राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार -2018.
  • CAMA अवार्ड – best Youtuber -2019
  • महोत्सव पुरस्कार- 2019

अमित भड़ाना के बारे में तथ्य ( Facts About Amit Bhadana )

  • अमित भड़ाना के वीडियोस केवल उनके दोस्तों द्वारा संपादित , स्क्रिप्ट और शूट होते है
  • अमित भड़ाना ने कई सारे पॉपुलर youtuber का रिकॉर्ड तोड़ा है जब उनके youtube चैनल में 24 घंटो में 84000 से भी अधिक सब्सक्राइबर प्राप्त थे !
  • अमित के youtube चैनल पर 24 मिलियन सब्सक्राइबर है !
  • अमित ने अपना youtube चैनल 24 October 2012 को शुरू किया था। जिस पर उन्होंने 1 मार्च 2017 को अपना पहला वीडियो पोस्ट किया था ! वह अपने youtube चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड किया था !
  • अमित ने अपने youtube चैनल में 93 विडोस अपलोड की है.
  • अमित भड़ाना भारत के पहले एक ऐसे youtube है जो अपने youtube वीडियोस में बॉलीवुड स्टार्स Akshay Kumar , Ajay Devgn और Rajpal Yadav के साथ वीडियो बना चुके है !
  • अमित के youtube चैनल पर अधिकांश दर्शक up , दिल्ली और हरियाणा के है !
  • अमित अपने वीडियोस में  देशी अंदाज को लेकर  हिंदी या हरियाणवी भाषाओं पर वीडियो बनाते है 
  • अमित अपने स्कूल के दिनों अपनी कक्षा में चुटकुले सुनाया करते थे।
  • अमित अपने youtube वीडियोस में अपना चेहरा दिखने से शर्माते थे ! लेकिन उनके दोस्तों ने उनका आत्मबल बढ़ाया ! और फिर अमित अपना चेहरा वीडियोस में लाने  लगे और लोगो ने उनको बहुत पसंद किया !
About chandan Sharma 152 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*