अचिंता शुली का जीवन परिचय | Achinta Sheuli biography in hindi

अचिंता शुली एक भारतीय (वेटलिफ्टर) भारोत्तोलक हैं। जिन्होंने 31 जुलाई 2022 को कामनवेल्थ गेम्स में पुरुषो की 73 kg की कैटेगोरी में 313 kg वेटलिफ्टर किया और CWG 2022 में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। वर्तमान में इनकी उम्र 21 साल है।

अचिंता
( Photo Credit – Instagram )

अचिंता शुली का जीवन परिचय (Achinta Sheuli biography in hindi )

अचिंता शुली का जन्म और परिवार (Achinta Sheuli born and family)

अचिंता शुली का जन्म 24 नवंबर 2001 को भारत के पश्चिम बंगाल के देउलपुर नामक राज्य में हुआ था। इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जगत शुली था। इनके पिता रिक्शा चलाते थे और उससे अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। फिर 2013 में इनके पिता का स्वर्गवास हो जाने के कारण घर की पूरी जिम्मेदारी इनके भाई आलोक के ऊपर आ गई। इनकी माता पूर्णिमा शुली भी परिवार के पालन -पोषण के लिये छोटे -मोटे काम किया करती थी।

Achinta Sheuli career

अचिंता शुली ने अपने कैरियर की 2011 शुरुआत में की थी जिसमे ये अपने बड़े भाई आलोक से एक जिम में वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेते थे। इनके बड़े भाई आलोक एक वेइटलिफ्टर रह चुके है। इसके बाद साल 2015 में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में इनका सिलेक्शन हो गया। और उसी साल अपनी कड़ी मेहनत से Indian National Camp में शामिल हुए और उन्होंने 2016 से 2017 तक Army Sports Institute में अपनी ट्रेनिंग की और इसके बाद 2018 में Indian National Camp में शामिल हुए.

और इसके बाद उन्होंने साल 2018 में ही पुरुषो की 69 kg की कैटेगोरी में एशियाई युवा चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और उसी साल 2018 में ही जूनियर और सीनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता। इसके बाद साल 2020 में lockdown के बाद 2021 में कॉमनवेल्थ सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और फिर उसी साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक को अपने नाम किया। और इस साल sunday 31 july 2022 को commonwealth games में अचिंता शुली ने कुल (143+170=313 ) वेटलिफ्टर किया और गोल्ड मैडल हासिल किया और भारत का नाम रोशन कर दिया। इन्होने अपने ट्रेनिंग कोच विजय शर्मा और अपने बड़े भाई आलोक के नेतृत्व में की है।

Achinta Sheuli Personal detail

पूरा नामअचिंता शुली
आयु21 years ( 2022 )
जन्म24 नवंबर (2001 )
जन्म स्थानदेउलपुर ,  भारत
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
पेशा (Profession)वेटलिफ्टर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
कोच (coatch )विजय शर्मा

अचिंता शुली परिवार ( Achinta Sheuli Family )

पिता का नामजगत शुली
माता का नामपूर्णिमा शुली
भाई का नामआलोक शुली

अचिंता शुली बॉडी स्टेटस

लम्बाईसेंटीमीटर में- 168 सेमी
मीटर में- 1.68 वर्ग मीटर
फुट और इंच में- 5′ 6″
वजनकिलोग्राम में- 75 किग्रा
पाउंड में- 165 पाउंड
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Achinta Sheuli On Social Media

Social MediaSocial Media Id
InstagramAchinta Sheuli
FacebookAchinta Sheuli

अचिंता शुली अवार्ड्स (Achinta Sheuli Awards )

  • कॉमनवेल्थ यूथ चैंपियनशिप के तहत सिल्वर मैडल -2015
  • एशियाई यूथ चैंपियनशिप के तहत सिल्वर मैडल- 2018
  • कॉमनवेल्थ सीनियर और जूनियर चैंपियनशिप के तहत गोल्ड मैडल -2019
  • जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत सिल्वर मैडल -2021
  • कॉमनवेल्थ सीनियर चैंपियनशिप के तहत गोल्ड मैडल -2021
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मैडल

क्रिकेटर रेणुका सिंह का जीवन परिचय यहाँ पढ़े

About chandan Sharma 155 Articles
इस वेबसाइट में आपको टे᠎̮क्‌ˈनॉलजि , मूवीज , न्यू वेब सीरीज , हेल्थ और Biography की जानकारी आपको दी जाएगी !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*